नोएडा में नोडल अधिकारी, सीपी व डीएम ले रहे लगातार हॉट स्पॉट का जायजा


नोएडा। जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।


इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कल देर रात सेक्टर 15, सेक्टर 49 एवं सेक्टर 74 में पहुंचकर हॉटस्पॉट केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया। दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वहां पर प्रभास कर रहे सभी नागरिकों को दूध, फल, सब्जियां तथा आवश्यक खाद्य सामग्री एवं आवश्यक औषधियों की सप्लाई निरंतर रूप से कराने की कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।


ड्यूटी पर तैनात प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर हॉट स्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखा जाएगा ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। दोनों अधिकारियों के भ्रमण के दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी साथ में उपस्थित रहे।