नोएडा में थम नहीं कोरोना का कहर, आज 13 संक्रमित मरीजों के बढ़ने से आंकड़ा 192 पर पहुंचा


नोएडा। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे प्रशासन का होश उड़ता जा रहा है। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से यहां आम नागरिकों के बीच भी भय व दहशत का माहौल बना हुआ है।


लोग सवाल पूछ रहे हैं कि नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में करोना की बढ़ती संख्या पर दिन -प्रतिदिन जो आंकड़े दिए जा रहे हैं, इस पर रोक क्यों नहीं लग रहा है? क्या यहां यह प्रशासन के लिए विफलता तो नहीं है?


आज जो जिला प्रशासन द्वारा आंकड़े दिए गए हैं उसके मुताबिक आज जिले में कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं,  यह आंकड़ा बढ़कर अब 192 पर जा पहुंचा है।


आंकड़ों के मुताबिक सेक्टर 7 नोएडा में 57 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि सेक्टर 8 नोएडा से 42 वर्षीय एक व्यक्ति व 16 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।


ग्रेटर नोएडा के बिसरख सेक्टर-1 से 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है और 18 वर्षीय युवक व 48 वर्षीय व्यक्ति तथा 22 वर्षीय व्यक्ति को भी कोरोना संक्रमित दर्शाया गया है।


सेक्टर 31 से 2 बच्ची व 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित  पाया गया है, जबकि ग्रेटर नोएडा के अल्फा- 1 से 25 वर्षीय  व्यक्ति और शारदा हॉस्पिटल से 24 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोएडा के सेक्टर 137 के अजनारा डैफोडिल से 41 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।


जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर 36 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं , जो केसों के आधार पर दो कैटेगरी में बांटे गए हैं। पहली श्रेणी में उस जोन को रखा गया है जहां 400 मीटर के दायरे में कोई कोरोना वायरस मरीज पाया गया है, दूसरी श्रेणी में ऐसे जोन को शामिल किया गया है जहां 1 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक कोरोना के मरीज मिला है।