पेट्रोल चोरी करते 2 लोग पकड़े

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट


**  टैंकर से डीजल पेट्रोल चोरी करते हुए पकड़ा दो लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई



मथुुरा।  थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव गोपालपुर के सामने ढाबों पर दिन छिपते ही काले तेल की चोरी माफियाओं द्वारा की जाती थी जिसकी सूचना एसडीएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महावन जगप्रवेश को मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम महावन ने थाना जमुनापार पुलिस का सहयोग देकर रात्रि 10:00 बजे बृजवासी दावा पर छापामारी की जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली डीजल पेट्रोल के ड्रम भर कर माफिया लेकर जा रहे थे।


मौके पर पकड़े ढाबा संचालक अशोक कुमार एवं ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र को मौके से पकड़ लिया जिनके खिलाफ एसडीएम महावन ने कार्यवाही करने की संस्तुति की है।