फेलिक्स हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं हुई आरंभ


नोएडा। दिनांक 16/05/2020 को स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद फेलिक्स हॉस्पिटल की सभी चिकित्सा सुविधाएँ  दिनांक 17/05/2020 से शुरू कर दी गईं  हैं। इन्फ़ेक्शन कंट्रोल टीम ने देखा कि फेलिक्स अस्पताल में संक्रमण से बचाव  के लिए इन्फेक्शन कंट्रोल के नियमों को पूर्ण रूप से लागू  किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार  की जो गाइड लाइन्स है उनको  सभी विभागों में पूर्णतया लागू किया गया एवं सभी कर्मचारियों को इन गाइड लाइन्स के बारे में प्रशिक्षण भी कराया गया।


इन गाइड लाइन्स के अनुसार फेलिक्स अस्पताल में मरीजों एवं कर्मचारियों के लिए अलग अलग प्रवेश द्धार बनाये गये एवं अस्पताल के मुख्य द्धार पर हाथ धोने/हाथ सैनेटाइज करने की सुबिधा दी गयी है। साथ ही मुख्य द्धार पर गार्ड को तैनात किया गया है कि वह आने वाले मरीजों उनके आगंतुकों एवं कमर्चारियों के मास्क को चेक करेगा, यदि किसी ने मास्क नहीं पहना हैं तो उन्हें मास्क प्रदान कराकर ही अंदर आने दिया जायेगा।  


अस्पताल ने मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार 3 ट्रायज बनाये हैं जिनमे ट्रायज 1 में आने वाले सभी व्यक्तियों का टेम्प्रेचर चेक किया जायेगा।  ट्रायज 2 में फ्लू/कोरोना बीमारी के लच्छण जैसे बुखार, खासी या साँस लेने में परेशानी एवं हॉट स्पॉट से आने की जानकारी लेने के बाद स्कोरिंग द्वारा अस्पताल के अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।   किसी भी कोरोना संदिग्ध को जिला अस्पताल में कोविड 19 की  जाँच के लिए रेफर कर दिया जायेगा। 


यदि कोरोना संदिग्ध मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता होती है तो अस्पताल की मेन बिल्डिंग के बाहर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा एवं उसका सैंपल जाँच के लिए भेज दिया जायेगा। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को इलाज के लिए अस्पताल की मेन बिल्डिंग में भेज दिया जायेगा, पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना देने के उपरांत मरीज को कोविड 19 अस्पताल में रेफर कर दिया जायेगा।


आइसोलेशन वार्ड के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी PPE किट पहन कर ही कोरोना संदिग्ध मरीज का इलाज करेंगे।
फेलिक्स अस्पताल में 24 X 7 टेली कंसल्टेशन, इमरजेंसी, एम्बुलेंस, फार्मेसी, लैब, ईसीजी, एक्सरे एवं सी टी स्कैन आदि सभी सुविधायें उपलब्ध है एवं अन्य सुविधायें जैसे सभी ओपीडी, कार्डियोलॉजी (एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी), क्रिटिकल केयर, आई सी यू, डायलेसिस, नेफ्रोलॉजी, दन्त चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, नाक, कान, गला, जनरल/लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन, मेडिकल/सर्जिकल चिकित्सा, नवजात शिशु केयर, टीकाकरण, बाल चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ट्रामा, प्रसूति, स्त्री रोग, नेत्र चिकित्सा, हड्डी रोग, जोड़ प्रत्यारोपण, प्लास्टिक/कॉस्मेटिक सर्जरी, पल्मोनोलॉजी/सांस रोग, मनोचिकित्सा एवं व्यवहार विज्ञान आदि भी उपलब्ध हैं।