पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्रेन में जन्में 'लॉकडाउन यादव' के उज्ज्वल भविष्य की कामना की May 29, 2020 • सुरेश चौरसिया लखनऊ। कोरोनाबंदी के दौर में ट्रेन में जन्मे ‘लॉकडाउन यादव’ के उज्ज्वल भविष्य की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कामना की है। उन्होंने कहा कि, आशा है नोटबंदी के समय लाइन में जन्म लेने पर मजबूर ‘खजांची’ अब अकेला महसूस नहीं करेगा। अब भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि इन बच्चों की आगामी यात्रा, इनके जन्म जैसी कटु परिस्थितियों से बहुत बेहतर हो।