पूर्वांचली समाजसेवक डॉ सी. बी. झा ने जरूरत मंद लोगों के बीच बांटा राशन सामग्री

नोएडा। आज अट्टा मार्केट सेक्टर- 27 नोएडा में पूर्वांचली समाज के पुराने व धुरंधर समाज सेवक डॉक्टर सी. बी. झा ने जरूरतमंद मजदूरों, श्रमिकों के लिए सूखा राशन वितरित करने का महाअभियान शुरू कर दिया है। आज उन्होंने 50 लोगों को सूखा राशन सामग्री आटा, चावल व दाल  वितरित किया है।



डॉक्टर सी.बी. झा ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर पूर्वांचली नेताओं पर किए गए कटाक्ष और जरूरतमंदों की सेवा में हाथ न बढ़ाए जाने सेे क्षुब्ध होकर यह कार्य प्रारंभ कर दिया है।  उन्होंने महसूस किया कि ऐसे मौके पर समाजसेवियों और समाज के नेताओं को आगे आना चाहिए।


उन्होंने बताया कि अट्टा मार्केट व अन्य जगहों से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके इस महाअभियान में लोग जुड़े और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन सामग्री वितरित करने में अपना योगदान दें। यह एक ऐसा उचित कार्य है जिसे अपनाकर हम उन श्रमिकों को पलायन करने से रोक सकते हैं जिनके श्रम पर शहर का निर्माण व नींव टिका हुआ है। हमारी खुशहाली इन श्रमिकों और मेहनतकश मजदूरों पर ही टिकी हुई है। अगर ये शहर से पलायन कर गए तो स्थिति नाजुक हो जाएगा।


उन्होंने अपील किया कि जो पूर्वांचली नेता या समाज सेवक अभी उनके मदद में आगे नहीं आ रहे हैं, उन्हें चाहिए कि उन श्रमिकों, मजदूरों के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाएं। लोगों से अपील करें ताकि अधिक से अधिक उन जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री इकट्ठा किया जा सके और उन्हें बांटा जा सके।



आज उनके इस महाअभियान में पत्रकार सुरेश चौरसिया भी शामिल हुए और डॉ. सीबी झा के अनुरोध पर जरूरत मंदों को सामग्री दी। बता दें कि डॉ. सी.बी.झा तीन दशकों से अधिक समय से अट्टा मार्केट एसोसिएशन में निर्विरोध अध्यक्ष पद पर काबिज़ हैं।