प्रवासी मजदूरों के लिए सुनहरा मौका, 31 मई तक घर जाने हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन May 30, 2020 • सुरेश चौरसिया ** प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य जाने का जिला प्रशासन की ओर से एक और सुनहरा अवसर ** 31 मई की शाम तक सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन** सभी को उनके गृह राज्य एवं गृह जनपद भेजे जाने की जिला प्रशासन करेगा कारवाहीनोएडा।कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद तथा गृह राज्य भेजने की लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी श्रमिकों के उनके गृह राज्य एवं गृह जनपद भेजने के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है, जो प्रवासी श्रमिक दिनांक 31 मई की शाम तक उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे उन्हें उनके गृह राज्य एवं गृह जनपद भेजने की कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी।