पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में उतरे घिरोर के सब्जी विक्रेता

राजनारायण सिंह चौहान


*     घिरोर में पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में उतरे सब्जी विक्रेता, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू 
**     सब्जी बिक्रेताओं ने लगाया थाना प्रभारी पर बेवजह मारपीट का आरोप 



घिरोर/मैंनपुरी। शनिवार को नगर के सब्जी विक्रेताओं का सब्र का बांध टूट गया।सब्जी विक्रेताओं के साथ सब्जी आढ़तिया लामबंद हो कर सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए पुलिस की बर्बरता पूर्ण व्यवहार के खिलाफ सड़क पर उतर आए।


सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ है,पुलिस सब्जी विक्रेताओं के साथ लगातार मारपीट कर रही है।कुछ सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि पुलिससह्य भाषा बोलती है , मारपीट करती है ।कॉस्टेबल दौड़ा-दौड़ाकर पीटते है।बाजार में लोग जाने से डरते है।यदि मैन रोड से सब्जी वाला गुजरता है तो उसे पीट दिया जाता है।सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गलियों में जाने के लिए सड़क से तो गुजरना ही होता है और सड़क किनारे वाले लोगों को सब्जी देना गुनाह बन जाता है । लगातार पुलिस के अमानवीय व्यवहार से परेशान होकर सब्जी बिक्रेता और आढ़तिया पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप चौहान व वरिष्ठ भाजपा नेत्री उर्मिला चौहान के नेतृत्व में लामबंद होकर थाना प्रभारी के विरोध में सड़क पर उतर आए। सब्जी बेचते है सम्मान नही बेचते जैसे नारे लगाकर पुलिस प्रशासन का विरोध किया और थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब तक थाना प्रभारी को हटाया नही जायेगा तबतक वह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे।सब्जी विक्रेता शनिवार को गलियों में भी सब्जी लेकर नही गए। खास बात रही कि प्रदर्शन के दौरान सभी सब्जी विक्रेताओं ने मास्क,गमछा लगा रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे थे। नगरवासी पूरे दिन सब्जी वालों का इंतजार करते रहे।


वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौहान व भाजपा नेत्री उर्मिला चौहान का कहना है कि सब्जी विक्रेताओं में पुलिस के व्यवहार से भय व्याप्त है।सब्जी विक्रेताओं ने अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर दी है।गरीब सब्जी विक्रेता बमुश्किल परिवार का भरण पोषण कर पा रहे है,उस पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण व्यवहार असहनीय है।


हड़ताल करने वालो में-- गफ्फार,रियाजुद्दीन,जावेद,जसवंत शाक्य,सर्वेश कुमार,महेशचंद,सुमित,गोविंद कुमार,विपिन कुमार,यूसुफ खां, कुलदीप कुमार,अजयकुमार,अर्पित ,नावेद,आफाक,मोसिन,प्रमोद,प्रेमचंद,जयवीर,प्रेमपाल,सत्यपाल सहित करीब तीन दर्जन से अधिक सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।