पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर पकड़े गए May 27, 2020 • सुरेश चौरसिया नोएडा। ग्रेटर नोएडा जारचा पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक गौ तस्कर पुलिस की गोली से हुआ घायल। तस्करों पर 25000-25000 हजार का इनाम डीसीपी ने किया था घोषित।ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़। 24 घंटे में जारचा थाना क्षेत्र के हुई दूसरी मुठभेड़। भागे हुए गौ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की कांबिंग जारी है। अपराध संख्या 139/ 2020 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम में वांछित चेहल्लुम अली को पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगी ,तमंचा और कारतूस बरामद शेष तीन बदमाश नईम, अलाउद्दीन वह नसीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार । कांबिंग में अभियुक्त नईम गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया है।