पुलिस ने पीटा तो सफाईकर्मी ने काम रोका धरना- प्रदर्शन शुरू

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


बेवर /मैनपुरी। पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर धरना प्रदर्शन दिया है।
बुधवार दोपहर नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाला सफाई कार्य में लगे एक सफाई कर्मचारी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने पर सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया। नगर पंचायत पहुंचे पीड़ित कर्मचारी वंश ने मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार को दैनिक सफाई कर्मचारी से पुलिस द्वारा की गई मारपीट से आक्रोशित कर्मचारियों ने बुधवार से ही कस्बे में सफाई कार्य व पानी सप्लाई का कार्य बंद करने का ऐलान कर धरना प्रदर्शन किया और जिस पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति वंश कुमार को पीटा है, उनको थाने से निलंबित करने की मांग की।



अगर ऐसा नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा घटना की जानकारी मिलती भोगांव एसडीएम सुधीर कुमार व भोगांव क्षेत्राधिकारी प्रियांश जैन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और धरना प्रदर्शन  कर रहे लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और लोगों को समझाते हुए इस मामले पर अधिशासी अधिकारी का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाला सफाई कार्य में लगे एक दैनिक सफाई कर्मी वंश ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में कर्मचारी के चोटें भी आई है। मामले की जांच की जा रही है।  समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था