सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर मनाया मजदूर दिवस

रिपोर्ट : अजय यादव


**  सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मनाया मजदूर दिवस



बांदा। जब पेट के लाले हों तब आदेश दरकिनार कर दिये जाते हैं। परन्तु ऐसा नहीं हुआ । दलपा पुरवा कामगार मजदूर यूनियन ने सरकार द्वारा दिये निर्देश, समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मज़दूरों ने मजदूर दिवस मनाया।
१ मई २०२० को दलपा पुरवा के सभी मजदूरों ने मजदूर दिवस मनाते हुये सरकार को जरिये ई-मेल ज्ञापन भी भेजा। जिसमें उन्होंने सरकार से ४ बिन्दुओं पर अपनी मांगे भी लिख भेजी हैं।
मांगे-
१-मनरेगा के तहत लोगों को ३०० दिन गांव में ही काम मिले।
२-कोरोनावायरस व लाकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए प्रति परिवार 35 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए जैसे- दाल, चावल, तेल, मसाला, आदि
३-गरीब किसान मजदूरों के समस्त कर्जे माफ किए जाएं।
४-समस्त ग्रामीण कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि कर 18,000 प्रतिमाह किया जाए जैसे- आंगनबाड़ी संविदा कर्मचारी आदि। कार्यक्रम के दौरान राम जी भाई, नंदकिशोर, धर्मेंद्र, समरजीत, रामबरन, चंद्र किशोर, उमाकांत, राजू, शिव औतार कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।