समाजसेवी ठा. अजीत सिंह चौहान ने जीटी रोड पर श्रमिकों को पहुंचाया राहत

रिपोर्ट : अनु भारती


गाजियाबाद। कोरोना  वायरस की महामारी को देखते हुए  संपूर्ण भारतवर्ष में गरीब प्रवासी मजदूर दूरदराज क्षेत्र से पैदल चलकर आने वाले व्यक्तियों को यह समाजसेवी सेवा करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। गाजियाबाद के समाजसेवी ठाकुर अजीत सिंह चौहान ने जो उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के निवासी हैं, उन्होंने जीटी रोड पर आने जाने वाले प्रवासी मजदूर व बच्चों को खाना बिस्कुट नमकीन के पैकेट वितरण किए।



 इस आपदा की संकट घड़ी में उनसे उनका दर्द जाना और उनसे NCR में रुकने की अपील की। लेकिन उन सभी भाई बहनो ने आश्वासन दिया लॉक्डाउन खुलने के बाद हम सभी वापस आ जाएँगे। प्रशासन हर तरह सहयोग कर रहा है, उसी तरह आम आदमी और समाजसेवी भी पीछे नहीं हट रहे हैं।वह भी अपने  कर्तव्य में सदैव तत्पर रहते हैं। चाहे वह शहर हो या गांव हो चारों तरफ समाजसेवी इस आपदा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और प्रवासी मजदूरों को आते जाते समय हर समय भोजन पानी उपलब्ध कराते हैं। कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।