सरकार की दरियादिली से शराब खरीदने वालों की उमड़ी भीड़, सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

नई दिल्ली। लॉकडाउन पर सरकार की शराबियों पर खूब दरियादिली उमड़ पड़ी है। लॉकडाउन के तीसरे फेज में शराब की दुकानें खुलते ही शराब खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ दुकानों पर दुकान खोलने से पहले ही भीड़ जमा हो गई थी।



लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के निर्देश मिलते ही राज्य सरकारों ने तीनों जोनों में शराब खोलने की अनुमति दे दी है। यह शराब की दुकानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन में भी खोली गई है।  हालांकि सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने की बात कही गई है।


आज जो खबर है, उसके अनुसार नोएडा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ के रायपुर, कर्नाटक के हुबली में लोगों ने तांता बनाकर ठेकों पर जाते दिखाई दिये। शराब खोलने की अनुमति सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रखी गई है। दिल्ली में डेढ़ सौ शराब की दुकानें खोली गई है। लॉकडाउन पर शराब की दुकान पर जैसे शराबियों का हुजूम टूट पड़ा। वहीं सरकार के लॉकडाउन पर शराब खोलने की नीति पर देश में राजनीतिक मंचों से विरोध हो रहा है। घर में  लॉकडाउन का पालन करने वाले संभ्रांत लोग भी सोशल मीडिया पर दबे जुबान से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग अवाक हैं कि सरकार की यह नीति घातक होगा और यह जनहित में कतई उचित नहीं है। पर, सरकार शराब दुकान खोलवाकर राजस्व इकट्ठा कर लेना चाहती है।



उधर, शराब की दुकान पर दिल्ली के न्यू कोंडली व नोएडा के सेक्टर 18 में भी बड़ी भीड़ लगने की खबर है।