नोएडा(गौतमबुद्धनगर)। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र दिनांक 01 मई, 2020 एवं सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 30 अप्रैल, 2020 के क्रम में मैनेजिंग डायरेटर, एयर इण्डिया, नई दिल्ली से अनुरोध किया गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 5 मई, 2020 को जारी की गयी एस0ओ0पी0, जिसमें ऐसे भारतीय नागरिक जो देश के बाहर हैं और कोविड-19 के कारण भारत वापस नहीं आ पा रहे हैं तथा दूसरे अन्य व्यक्ति, जो भारत से बाहर जायेंगे, के इस हवाई यात्रा हेतु काफी संख्या में गौतमबुद्धनगर में निवास कर रहे क्रू-मैम्बर्स को गौतमबुद्धनगर से दिल्ली आना-जाना पडे़गा।
चॅूकि जनपद गौतमबुद्धनगर रेड जोन में है और कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने तथा गौतमबुद्धनगर के निवासियों के कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत ऐसे क्रू-मैम्बर्स जो गौतमबुद्धनगर में निवास करते हैं और दिल्ली या अन्य दूसरे स्थानों से हवाई यात्रा करेंगे, को उनकी ड्यूटी समाप्ति के बाद भारत सरकार द्वारा विदेश यात्रा करने वालों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन के पश्चात ही गौतमबुद्धनगर वापस आने दिया जाये।
उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं अपर मुख्य सचिव गृह से विचार विमर्श के उपरांत अपर मुख्य सचिव गृह से अनुरोध किये जाने पर उनके द्वारा भी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एयर इंडिया, नई दिल्ली से यह अनुरोध किया गया है कि एयर इण्डिया के क्रू-मैम्बर्स को इस ऑपरेशन के दौरान नई दिल्ली में ही रखा जाये।