सीटू कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मनाया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस


नोएडा। 1 मई 2020 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सीटू ने सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए मजदूर दिवस मनाया। कहा, गोदामों में भरा अनाज- फिर क्यों जनता भूखी आज ? मोदी योगी भाषण नहीं- राशन चाहिए। सभी मजदूरों को लॉकडाउन में वेतन का भुगतान करो । लॉकडाउन के बहाने मजदूरों के अधिकारों पर हमले बंद करो । कोरोना की जांच कराओ । सबका बेहतर इलाज कराओ । श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव बंद करो । 8 घंटे का कार्य दिवस लागू करो । ठेकेदारी प्रथा खत्म करो । पूंजीपतियों के दबाव में काम के घंटे बढ़ाना हमें मंजूर नहीं मंजूर नहीं । लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को निशुल्क राशन व रुपया 7500 गुजारा भत्ता प्रतिमाह दो।


 मजदूर नहीं होगा तो मेहनत कौन करेगा। बेरंग दुनिया में रंग कौन भरेगा। मजदूरों का होगा जब विकास तब ही देश में तरक्की का होगा प्रकाश।  मेहनतकशों कि एकता जिंदाबाद ! सीआईटीयू- जिंदाबाद ! मई दिवस- अमर रहे आदि क्रांतिकारी नारों के साथ लॉक डाउन/ सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए गौतमबुद्ध नगर सीटू के कार्यकर्ताओं ने सीटू कार्यालय सेक्टर 8 नोएडा, भंगेल फैस-२ नोएडा, बिशनपुरा सेक्टर 58 नोएडा, अनमोल बिस्कुट कंपनी ग्रेटर नोएडा, बायो कास्टिंग कंपनी फैस-२ नोएडा पर झंडारोहण कर मई दिवस के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा सीटू कार्यकर्ताओं/ मजदूरों ने अपने अपने घरों पर परिवार के साथ मिलकर मई दिवस का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया और अपने नारों के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाई।


सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मदन प्रसाद, नरेंद्र पांडे, विनोद कुमार, मुकेश राघव, जोगेन्दर सैनी, भीखू प्रसाद, तेजवीर, रंजीत तिवारी, सुनील पंडित, रामस्वारथ, पिंकी, प्रदीप कुमार, कुणाल शर्मा, तनु शर्मा, मधु शर्मा, मंजू शर्मा, ओमवीर शर्मा आदि ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मई दिवस के क्रांतिकारी इतिहास को रेखांकित किया और मजदूरों की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने जनपद के सभी मजदूरों को मई दिवस की क्रांतिकारी बधाई और शुभकामनाएं दी।