सेक्टर- 134 जेपी कॉसमॉस क्लासिक रेजिडेंट्स में बिजली बिल में गड़बड़ी और अवैध वसूली पर आक्रोश

**    जे पी कॉसमॉस में रेजीडेन्ट का जोरदार प्रदर्शन, बिजली बिलों में गड़बड़ी के खिलाफ फूटा गुस्सा



नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) । नोएडा के सेक्टर 134 की जे पी कासमास - क्लासिक के रेजीडेन्ट ने बिल्डर के फैसिलिटी मैनेजमेन्ट ग्रुप आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां के लोग पिछले काफी समय से बिजली बिलों में गड़बड़ी और बिल्डर की ओर से अवैध वसूली से परेशान हैं।


लाकडाउन के दौरान अचानक बिजली और मेंटिनेन्स के बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई, जो लोगों के बजट के बाहर चली गई है। जेपी एफएमजी आफिस के बाहर कॉसमॉस के रेजीडेन्ट प्रदीप द्विवेदी, सचिन भाटिया, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दीपक भारद्वाज, राहुल गुप्ता और लव कुश सोनकर की अगुवाई में करीब तीन दर्जन रेजीडेन्ट पहुंच गए।


मास्क लगाकर पहुंचे ये लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बिल्डर के कर्मचारियों पर बरस पड़े। आक्रोशित लोगों ने जब अपने अपने बिलों में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की तो जीएम रवीव्द्र बडेसरा ने माना कि पिछले कुछ समय से सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी चल रही है।


प्रदर्शन के दौरान रेजीडेन्ट ने ज्ञापन दिया, जिसमें मांग की गई कि एक रेजीडेन्ट कमेटी बिजली बिलों के सिस्टम की जांच करेगी। इसके अलावा बिल्डर यूपीपीसीएल को जो बिजली बिल देता है, और जो वसूली होती है, उसमें भारी अंतर होने के कारण जांत की मांग की गई।


आक्रोशित रेजीडेन्ट्स ने बताया कि बिल्डर ने छोटे छोटे फ्लैट्स में भी 7 से 8 केवीए का मीटर लोड दे रखा है, जिस पर वो मनमाना चार्ज वसूलते हैं। रेजीडेन्ट सोसाइटी में सरकार ने जीएसटी से छूट दे रखी है, लेकिन इसके बावजूद बिल्डर जीएसटी वसूल रहा है। हर सोसाइटी में पानी का शुल्क दो- ढाई सौ रुपये से ज़्यादा नहीं है, लेकिन यहां बड़े हो या छोटे, सभी फ्लैट्स से 500 रुपये हर महीने वसूले जाते हैं। अगर बिल देने में देरी हो जाए तो बिजली काट दी जाती है।


प्रदर्शन में अरविन्द भारद्वाज, प्रकाश केडिया, राहुल तिरपुते, महेश कुमार, सुभाष शर्मा, कपिल नौटियाल, संतोष कुमार, देवेन्द्र बिष्ट, अनिल कुमार, प्रथु गोयल, राकेश सिंह, लव कुश सोनकर, गौरव शुक्ला, विकास कुमार, उपेन्द्र त्रिपाठी, सुनील कुमार, विपुल महाजन, केके मिश्रा, सौरभ गुप्ता, आदर्श अहलावत आदि शामिल हुए।