थाना महावन क्षेत्र में कार ने दो युवकों को रौंदा

मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट



 मथुरा। थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के पुल के पास दो दो युवकों को तेजी से आ रही कार ने रौंदा। वे  गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के पास से गुजर रहे थे।


पीछे से कार नंबर आरजे 05 सीबी 0721 ने पैदल जा रहे दो युवकों में मारी जोर से टक्कर। मौके पर एक की मौत दूसरा घायल मृतक का नाम गिरधारी पुत्र राधेश्याम निवासी सीता खामिनी मथुरा अपनी ससुराल अमीरपुर से खप्पर पुर की तरफ पैदल आ रहे थे।


जैसे ही गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज हतोड़ा के समीप पहुंचे के पीछे से आ रही कार टाटा टैंगो ने गाड़ी को तेजी से लापरवाही से चलाकर दोनों को रौंद दिया,  जिसमें गिरधारी की मौके पर मृत्यु हो गई एवं पूरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया पूरन सिंह निवासी बाकल पुर का बताया जा रहा है। मृतक की बॉडी को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई थाने पर की जा रही है। यह सूचना पुलिस के अनुसार है।