नोएडा। आज नोएडा सैक्टर 56 के प्रवेश द्वार न.1 पर निवासियों द्वारा आर. डब्ल्यू.ए. अध्यक्ष संजय मावी के नेतृत्व में सैक्टर के मध्य स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को शासन द्वारा कोविड-19 के लिए क्वारन्टीन सेंटर के रूप में अधिग्रहित किये जाने के विरोध में लामबंद हो गए और एकत्रित होकर एकता का प्रदर्शन किया गया। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सभी निवासियों द्वारा मुँह पर मास्क एवं शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा गया।
अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सैक्टर में ही बाहरी मुख्य मार्ग पर दो स्कूल, डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल एवं वनस्थली पब्लिक स्कूल स्थित हैं, इनमें किसी एक को शासन द्वारा लिया जा सकता है, जिससे सेंटर में आवागमन के दौरान निवासियों का संपर्क न्यूनतम हो सकेगा ।