वित्तमंत्री की राहत घोषणा से MSME कारोबारियों में जागी उम्मीद : जैन


नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का धन्यवाद किया गया। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि कल प्रधानमंत्री जी ने GDP का 10 पर्सेंट यानी कि 20, लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की और आज श्रीमती सीतारमण ने MSME व कारोबारियों के लिए बिना गारंटी के लोन , इनकम टैक्स में 30 नवम्बर तक छूट , बिल्डर्स व ठेकेदारों को छह महीने की छूट व तीन करोड़ रुपया तक के लोन के लिए कारोबारियों को भी जल्द से जल्द व्यवस्था की गई ।


 


उन्होंने कहा कि इस घोषणा से लघु उद्योग में कारोबारियों में एक नयी आशा की किरण जागृत हुई है । जिससे आने वाले समय में वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे । आज की घोषणा से लगता है सरकार छोटे व्यापारियों की तरफ़ ध्यान दे रही है क्योंकि छोटे व्यापारी पिछले दो महीने में बिलकुल टूट चुके है ।प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने सरकार से अनुरोध किया कि होम लोन की किस्त एक साल के लिए माफ़ कर दी जाएगी और स्कूल की फ़ीस तीन महीने के लिए माफ़ की जाए जिससे छोटे व्यापारी आने वाला समय आराम से व्यतीत कर सके । व्यापार मंडल के चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अनुसार हमें स्वदेशी बनाना चाहिए और चाइना के बिना सामान का बहिष्कार करना चाहिए जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के अनुसार हमें स्वदेशी बनाना चाहिए और चाइना केबिनेट सामान का बहिष्कार करना चाहिए जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत हो सकेगी ।