यूपी के प्रवासी श्रमिकों के खाते में होगा 1000 रुपये का भुगतान, मिलेगा किट सामग्री


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा यूपी के सभी प्रवासी श्रमिकों को ₹1000 भुगतान करने और उन्हें कच्ची सामग्री की किट उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया गया है।


आज उत्तर प्रदेश के सभी मंडलायुक्त एवं जिला अधिकारियों को इस संबंध में शासनादेश द्वारा अवगत करा दिया गया है। श्रमिकों को प्रदेश में पहुंचने के बाद जिला प्रशासन उनके बैंक खाता प्राप्त कर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि श्रमिकों की सभी सूचनाएं सत्यापित हो तथा उसमें किसी प्रकार की कोई गलती न हो।इसके लिए डीएम पर पूरी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।


श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में यह रकम भेजा जाएगा। अगर किसी श्रमिका  का खाता नहीं है तो उसका खाता खुलवाया जाएगा और उसमें यह रकम भुगतान किया जाएगा। इस भुगतान की जानकारी ग्राम विकास, नगर विकास, श्रम विकास व राहत आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।  31 मई तक सभी पात्र  श्रमिकों की सूची तैयार करने के लिए डीएम को कहा गया है और डीएम द्वारा तैयार की  गई सूची को राहत आयुक्त कार्यालय को देना होगा।