यूपी में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा 780 करोड़ और राशन

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


**    योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे 780 करोड़ रुपये और राशन



लखनऊ।  सीएम योगी की प्राथमिकता वाले बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. सरकार प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में करीब 780 करोड़ रुपये भेजेगी. ये रकम सीधे अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी. इतना ही नहीं सरकार लॉकडाउन और गर्मी की छुट्टियों के समय का मिड डे मील का राशन भी छात्र-छात्राओं के परिवार को देगी.


कोरोना के संकट काल में केंद्र ने इस बार गर्मी की छुट्टियों के लिए भी मिड डे मील का राशन देने की व्यवस्था की तो प्रदेश की सरकार ने भी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. इन छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खातों में 76 दिन के हिसाब से मिड डे मील बनाने पर खर्च होने वाली रकम भेजी जाएगी. इसके अलावा अभिभावकों को इतने ही दिन का राशन भी दिया जाएगा. प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को इसके लिए तत्काल खातों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.


बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा सरकार इस संकट काल में सभी का ध्यान रख रही है. विभाग की तरफ से सभी शिक्षकों को तत्काल विद्यालय में उपस्थित होकर बैंक खाते और बाकी डिटेल जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. खाद्यान का वितरण कोटेदार के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए अभिभावकों को वाउचर दिए जाएंगे जिन पर नाम और उनको मिलने वाले खाद्यान की मात्रा लिखी होगी. सभी BSA खाद्यान और कन्वर्जन कॉस्ट की जानकारी MDM प्राधिकरण को देंगे. योजना की मॉनिटरिंग के लिए शासन ने सभी डीएम को आदेश भेजा है. योजना में 24 मार्च से 30 जून तक का खाद्यान और कन्वर्जन कॉस्ट दिया जाएगा.


*Unlock 1: देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, बढ़ाई गई सुविधाजनक स्थिति* देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है लेकिन इसका नाम बदल गया है. अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा. शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसको लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए है. लॉकडाउन 5.0 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है.


*Unlock- 1 की मुख्य बातें-*  लॉकडाउन-5 को अनलॉक-1 का नाम दिया गया है 


होटल और रेस्टूरेंट 8 जून से खुलेंगे ¥ 30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा ¥ 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत ¥ सामाजिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी ¥ 8 जून से शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे ¥ सिनेमाघर खोलने का फैसला जुलाई में लिया जाएगा ¥ फेज-3 में मेट्रो खोलने का फैसला होगा ¥ जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला होगा ¥ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है. चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था. इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था.


गौरतलब है कि लॉकडाउन-5 के एलान से पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में लॉकडाउन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच आज फिर से करीब एक घंटे तक मुलाकात चली. इससे पहले कल शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 265 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा सात हजार 964 मामले भी सामने आए हैं. इतना ही नहीं 11 हजार 264 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक एक लाख 73 हजार 763 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 4971 लोगों की मौत हो चुकी है. 82 हजार 370 लोग ठीक भी हुए हैं.