आसमां का चांद तेरी बांहों में हो, तू जो चाहे तेरी बांहों में हो,
हर ख़्वाब जो तेरी आँखों में हो, सपनों का मुराद अफसानों में हो।
पट्टी, प्रतापगढ़ । कहते हैं जज़्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रामपुर बेला गांव का एक साधारण छात्र रोशन चौरसिया जिनके पिता पंजाब में पान की दुकान करते हैं, ने जिला टॉप होने का गौरव हासिल किया है।
रोशन चौरसिया को 600 अंको में 564 अंक अर्थात 94% अंक हासिल हुए हैं। वे प्रदेश में 25 वें स्थान और 9 वें रैंक में शामिल रहे। गणित में उनका बम्पर 100 में 100 नम्बर मिला है। इस पर कालेज प्रबंधन ने टॉपर छात्र का मुंह मीठा करा कर खुशियां जताई है।
प्रतिदिन तकरीबन 6- 7 घंटे की पढ़ाई करने वाले रोशन चौरसिया घर के कामकाज में हाथ बटाते हैं और पढ़ाई भी करते हैं। वह वीणापानी शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज पट्टी के छात्र हैं। वे स्कूल, गांव समाज का नाम ऊंचा करने के साथ चौरसिया समाज का भी मान बढ़ाया है। वे पढ़ाई के दम पर बड़ा पद हासिल कर देश सेवा करना चाहते हैं।
निश्चय ही रोशन चौरसिया ने अपनी घर की आर्थिक तंगी के बाद भी पढ़ने लिखने का जज्बा को बरकरार रखा है। ऐसे ही चौरसिया समाज के अन्य बच्चे जो पढ़ाई/ लिखाई कर रहे हैं उनसे भी अपेक्षा है की रोशन चौरसिया की भांति प्रतिदिन 5- 6 घंटे मेहनत जरूर करें और अपनी प्रतिभा को साकार करते हुए आगे बढ़ें।
अभी भी चौरसिया समाज के अधिकतर बच्चे पढ़ाई - लिखाई के प्रति अभिरुचि नहीं रखते और वह गप्पबाजी में और अनर्गल बातों में समय जाया करते हैं। जो छात्र मेहनत कर रहे हैं ,वह आगे बढ़ रहे हैं और अच्छे मुकाम पर पहुंच रहे हैं।