ज्योतिष में भी उपछाया को ग्रहण का दर्जा नहीं दिया गया है. 5 जून का चंद्रग्रहण क्यों खास,?
ग्रहण काल में किन चीजों पर न हीं पाबंदी? क्या इस चंद्र ग्रहण पर सूतक लगेगा? ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार उपछाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है. इसलिए बाकी ग्रहण की तरह इस उपछाया चंद्र ग्रहण में सूतक काल नहीं लगेगा. सूतक काल मान्य ना होने की वजह से मंदिरों के कपाट बंद नहीं किए जाएंगे और ना ही पूजा-पाठ वर्जित होगी. इसलिए इस दिन आप सामान्य दिन की तरह ही सभी काम कर सकते हैं.