अट्टा मार्केट स्थित चाइना कट का नाम बदलने की मांग तेज

नोएडा। सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट से सेक्टर 18 की तरफ मुड़ने वाली कट जिसे चाइना कट कहा जाता है, इस नाम को बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। हालांकि, इस चाइना कट का नाम संभवत किसी सरकारी दस्तावेजों में नहीं है, लेकिन यहां चाइना के उत्पाद एक निजी दुकान में बेचने के कारण यह नाम यहां काफी फेमस है।



अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सीबी झा ने  सवाल पूछने पर कहा कि पहले चाइना सामान बेचने वाली दुकान सेक्टर 18 की तरफ थी, लेकिन अब यह दुकान सेक्टर 27 अट्टा मार्केट की तरफ है। चूंकि यहां सेक्टर 37 से अट्टा मार्केट आने वाले यात्री इसी कट से मुड़कर आते हैं, तो रजनीगंधा चौक से सेक्टर 18 की तरफ आने वाले यात्री अट्टा पीर पार कर इसी कट से मुड़ते हैं। इस कट पर यहां पुलिस की बराबर ड्यूटी लगी रहती है। आज दो बड़े मार्केट होने से यह कट बहुत ही फेमस है।


जब से भारत चीन सीमा पर तनाव बढ़ा है और भारतीय सैनिक  शहीद हुए हैं, तब से पूरे देश में चीन के प्रति उबाल है। चीन की वस्तुओं की बहिष्कार जारी है, तो आम पब्लिक में भी चीन निर्मित उत्पादों की खरीद से मोहभंग हो रहा है। दुकानदार भी अब चीन निर्मित वस्तुओं को बेचने से कतरा रहे हैं।