बीती रात्रि फिर हुई मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश पकड़ा गया

नोएडा। दादरी पुलिस एवं एसओजी ग्रेटर नोएडा व बदमाशो के बीच मुठभेड मे 25,000 रूपये का एक इनामी अभियुक्त घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है। उसके कब्जे से लूट का मोबाइल, अवैध शस्त्र व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया है।



थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच कोट नहर चक्रसैनपुर के जंगल मे मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश सुमित उर्फ एसटी पुत्र बलराम भाटी निवासी लढपुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।


मुठभेड के दौरान अभियुक्त सुमित उर्फ एसटी घायल हो गया है जिसको इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। अभियुक्त का एक साथी गौरव मौके से रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त के कब्जे से थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 303/2020 धारा 392/427/411 भादवि0 से सम्बन्धित मोबाईल लूट व एक तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस जिंदा, 02 खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल बरामद की गयी है।


आपराधिक इतिहास का विवरण- 1. मु0अ0सं0 303/2020 धारा 392/411/427 भादवि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर। 2. मु0अ0सं0 309/2020 धारा 379/411 भादवि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर। 3. मु0अ0सं0 311/2020 धारा 307/34 भादवि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर। 4. मु0अ0सं0 45/2020 धारा 323/506 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर। 5. मु0अ0सं0 92/2020 धारा 379/411 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर। 6. मु0अ0सं0 202/2019 धारा 411/414 भादवि0 थाना ईकोटैक 1 गौतमबुद्धनगर।