बोलेरो की टक्कर से एक की मौत, एक घायल June 27, 2020 • सुरेश चौरसिया मध्य प्रदेश छतरपुर बड़ी खबररिपोर्ट : यगनेश छतरपुर। बाइक सवारो को बोलेरो ने मारी टक्कर एक की मौत एक घायल हुआ। सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरा गांव निवासी गुलाब सिंह उम्र 36 वर्ष किसी काम से जखरोन गया था , तभी बाजना महुआ के पास तेज रफ्तार बोलेरो mp1815045 ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें गुलाब सिंह की मौत हो गई और शिव कुमार द्विवेदीको आई मामूली चोट जिसका इलाज छतरपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।