एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन का प्रयास लाया रंग, कंटेन्मेंट जोन में भी खुल गई औद्योगिक ईकाइयां


नोएडा। आज एनईए प्रतिनिधियों की एक बैठक जिलाधिकारी सुहास एलवाई से हुई जिसमें गहन विचार-विमर्श के बाद नोएडा में कंटेनमेंट जोन में औद्योगिक इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है। इससे कंटेनमेंट जोन के कारण  प्रभावित 2000 औद्योगिक इकाइयों को खोले जाने का रास्ता मिल गया है।


एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि अभी  कोरोना मामले बढ़ेगी। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मंत्र दिया है। अब हम लोग घर पर नहीं बैठ सकते। हम 2 गज की दूरी अथवा सरकार द्वारा दिए गए मापदंड को अपनाकर उद्योग चलाने को तैयार हैं। हम सरकार के नियमों का पालन दृढ़ता से करेंगे।


उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के आसपास जहां झुग्गियां है, वहां पूरी तरह से वेरीगेटेड किया हुआ है और चारों तरफ से पुलिस बल तैनात है। वहां से किसी को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। आज सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके का जायज़ा लेकर औद्योगिक गतिविधियों को खोले जाने का मार्ग तय कर दिया।


उन्होंने कहा कि झुग्गियों कंटेनमेंट जोर में रहकर अपना इलाज कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के जो भी श्रमिक औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत हैं, उसकी सूची सभीउद्यमियों पास है। उनके पास जो लिमिटेड श्रमिक हैं, उन्हें ही बुलाकर काम कराएंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां 95 प्रति प्रतिशत औद्योगिक इकाई खोली जा चुकी है।