एसएसपी मथुरा ने किया औचक निरीक्षण June 04, 2020 • सुरेश चौरसिया मथुरा से कोमल पाराशर की रिपोर्ट एसएसपी मथुरा ने किया औचक निरीक्षणमथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा doctor Gaurav Grover IPS द्वारा चैकिंग अभियान के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों द्वारा चैकिंग प्लान- बी के तहत अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहो, बैको के आसपास व बैरियरों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जा रही चैकिंग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये तथा साथ ही सभी लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी।