एटा में डीएम व एसएसपी ने किया हॉटस्पॉट का दौरा

रिपोर्ट : अजय यादव



एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा आज कोविड-19 की महामारी रोकने के उद्देश्य से लगाया गया अनलाॅक-1 के अन्तर्गत शहर में बने हाॅट स्पाॅट जायजा लिया।


जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे बने हुए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र नई बस्ती व सिविल लाईन का निरीक्षण किया। उन्होने जनता को संबोधन करते हुये कहा कि बच्चों और बुर्जुगों का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है, सुरक्षित रहें और घर से न निकले घर पर ही रहें।


अगर कोई अतिआवश्यक कार्य हो तो ही बाहर जायें मोटर साईकिलों से नही धुमें अन्यथा महामारी अधिनियम के तहत होगी कडी कार्यवाही कोेरोना जैसी महामारी से बचें सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। उन्होनें ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि इसको मजबूत व अच्छा वैरियर लगाया जाये और कहा कि अन्दर की सभी दुकाने बन्द की जाये। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका दीप वाष्र्णेय, अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।