जिम्स हॉस्पिटल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

नोएडा।  देश में कोविड-19 महामारी के बीच आज दिनांक 05 जून 2020 को ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस‘‘ के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के संकाय सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।



इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता, डीन डा0 विवेक शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शिखा सेठ द्वारा एकेडमिक ब्लाॅक में वृक्षा रोपड किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फिनिक्स हैल्थ केयर क्लीनिक, ग्रेटर नोएडा के संयोजन से किया गया।



इस अवसर पर डा0 अपूर्वा अस्थाना, स़्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं संचालिका फिनिक्स हैल्थ केयर क्लीनिक का अग्रणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के हडडी एवं जोड रोग विशेषज्ञ डा0 विकास सक्सैना द्वारा किया गया। संस्थान निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता ने सभी संकाय सदस्यों को पर्यावरण के हित में साफ सफाई रखने व पेड पौधे लगाने का अनुरोध किया।


कोविड नोडल अधिकारी डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेश बाबू, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 वनिता लाल, डा0 रंजना वर्मा, डा0 रम्भा पाठक, डा0 मोहित कुमार माथुर, डा0 मनीषा सिंह व डा0 अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।