लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर 56 के सौजन्य से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 **    लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-56, नोएडा द्वारा इस कोविद -19 महामारी के मध्य दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन



नोएडा। विद्यमान कोविड-19 स्थितियों के कारण, गौतमबुद्ध नगर जिले में रक्त की तीव्र कमी है। मैटरनिटी व अन्य मामलों के लिए रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल नॉएडा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से अनुरोध किया है कि वे रक्तदान शिविर का फिर आयोजन करें। इस बाबत एक रक्त दान शिविर का आयोजन गेट नं. 2, सेक्टर-56,(सेक्टर-55 के गेट नं. 2 के सामने ) आज प्रात: 9.30 –अपरान्ह 2.30 तक रोटरी नोएडा ब्लड बैंक की वातानुकूलित बस में किया गया।  



रक्त दान के लिए 27 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया। 3 रक्तदाताओं को बाद में रक्तदान के लिए कहा गया। लगभग 10 सदस्यों वाली टीम का नेतृत्व मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी और इस प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ए. के. गुप्ता द्वारा किया गया। कैम्प का संचालन आज मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी हरीश सभरवाल, कोषाध्यक्ष जी॰के॰ बंसल व मैनेजिंग ट्रस्टी संजीव बांधा के संरक्षण में किया गया। कैम्प की पूर्ण व्यवस्था में सेक्टर- 56 की RWA-56 के अघ्यक्ष संजय मावी व उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।  


रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए डाक्टर वंदना शर्मा, सी॰एम॰एस॰ - डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, नोएडा, डाक्टर बिंदु, व सेक्टर 55 और 56 के नागरिक शिविर में आए और दाताओं से मुलाक़ात की व उनका धन्यवाद किया। आयोजक इस कैम्प की व्यवस्था के लिए मुख्यतः आर॰एन॰गुप्ता , ओ॰ पी॰गोयल, संजय मावी, आर॰ पी॰ गुप्ता , जे॰एम॰ सेठ, हरीशसभरवाल, जी॰ के॰ बंसल, आर॰के॰ भट्ट, इंद्र पाल खंडपूर , संजीव बांधा, संजीव पुरी, हरीश जुगरान , शैल माथुर, विद्या रावत , मेहक सिंह , बाबू राओ, सुशील रीयु, करण अनेजा, मनोज टंडन, दिनेश पाठक, के॰डी॰ शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर मन्दिर समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं का हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रक्तदान करके शिविर की शोभा बढ़ायी।