नोएडा। आज से लॉकडाउन 5.0 का अनलॉक -1 शुरू हो गया है। पर, नोएडा में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कंटेन्मेंट जोन से बाहर कार्यविधि खोली गई है। मगर, दिल्ली सीमा सील होने के कारण कार्यों में ठहराव -सा बना हुआ है।
डीएनडी पर भारी जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, तो जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सीमा को पूरी तरह से सील रखने का आदेश जारी कर रखा है। उसी वाहन को नोएडा में प्रवेश करने दिया जा रहा है जो जिसमें आवश्यक वस्तुएं हैं अथवा मालवाहक हैं। कोविड 19 से जुड़े हुए व पास धारक लोगों को आने की ही इजाजत है। बॉर्डर पर आरएएफ और पुलिस बल तैनात है।
नोएडा में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से हुए नुकसान पर स्थिति को पटरी पर लाने के लिए गई छूट का एलान किया गया है, तो नोएडा में कोरोना संकट भी गहराता जा रहा है। जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना बम फूट रहा है। रविवार का दिन जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने दो बार बुलेटिन रिपोर्ट जारी किया था जिसमें संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है।
अब तक की जारी रिपोर्ट में रविवार का दिन कोरोना के मामले सबसे अधिक था। एक रिपोर्ट शाम 4:00 बजे जारी की गई थी, उसमें कुल 9 लोगों में संक्रमित केस दिखाया गया था। जबकि देर रात 10:30 बजे एक दूसरी बुलेटिन जारी की गई जिसमें 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। बुलेटिन के मुताबिक नेशनल इंस्टिट्यूट बायोलॉजिकल प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिली जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के 42 लोग और 9 अन्य जिलों और राज्यों के निवासी बताए गए।
हालांकि 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज़ों से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। नोएडा में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। आज से शुरू हो चुके अनलॉक-1 पर नोएडा में वैसे कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है। फिर भी लोग अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए उद्योग- धंधे व दुकान खोल रखे हैं। वहीं कुछ जगहों पर चहल-पहल देखी गई, लेकिन अभी भी कई सेक्टरों में औद्योगिक इकाइयां बहुत कम संख्या में ही खुली हुई है।