नीलेश कुमार नेशनल यूथ वॉलिंटियर किशनी ने चलाया आरोग्य सेतु अभियान

राजनारायण सिंह चौहान


किशनी। आज नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के जिला युवा समन्वयक सुश्री सोनाली नेगी के दिशा निर्देशन में किशनी के नेशनल यूथ वॉलिंटियर नीलेश कुमार के द्वारा आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार प्रसार अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में समझाते हुए लोगों के आग्रह किया गया आरोग्य सेतु जहां भी जाएं वहां अपने आरोप सेतु ऐप अच्छा कार्य करता है जिससे हमारे देश में फैली महामारी के कारण आरोग्य सेतु अपने आस-पास के लोगों के संपर्क में आने पर कोराना महामारी जैसी बीमारियों का संपर्क में आने का पता चलाता है।



यह ऐप हर समय ब्लूटूथ चालू रखता है और जीपीएस भी चालू रखता है जिससे की हमसे कितनी दूरी पर संक्रमित व्यक्ति है या हम किसी संक्रामक व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आ गए हैं। यह ऐप केवल एंड्रॉयड फोन में कार्य करता है और अभियान लगभग क्षेत्र में पचास से साठ लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया जहां मौजूद अनिल कुमार, मुनींद्र ,अरुण ,परवीन, सुनील घनश्याम, पिंकू ,रिंकी ,प्रिया ,जया ,सुधीर ,आनंद ,विजेंद्र ,रणवीर विनोद, नेम सिंह ,अनिल कुमार, कमलेश कुमार, राजीव ,सुधीर ,राहुल आनंद, प्रकाश ,अमन, जयदेव ,शिव देव ,लाइव सिंह, शिवेंद्र, सत्यभान प्रदीप, अभिषेक ,योगेश ,आशू ,आदि लोग मौजूद रहे ।