नेहरू युवा केन्द्र ने कोरोना से बचाने हेतु लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान



**   नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के द्वारा निशुल्क मास्क बांटकर लोगों को कोराना से बचने के लिए जागरुक किया


मैनपुरी। आज नेहरू युवा केंद्र मैनपुरी के जिला युवा समन्वयक सोनाली नगी के दिशा निर्देशन में किशनी के नेशनल यूथ वॉलिंटियर नीलेश कुमार के द्वारा जगह-जगह टेंप्लेट लगाकर और निशुल्क मास्क बांटकर कोराना महामारी से बचने के बचने के नियमों का पालन करने को कहा गया जिसमें लोगों को अपने से 1 मीटर दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया, जिससे हो रही बीमारियां से बचा जा सकता है।


हमारे देश में चल रही महामारी से लोग मुंह से निकले वायरस से सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए भी मना किया गया और जरूरत मंदो को मास्क और खाने की सामिग्री को बाँटी गई जहां शमन सिंह ,धर्मवीर ,अमित,संजीव,योगेश,संध्या,माया देवी आदि लोग मौजूद रहे।