नोएडा। नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में आज साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित कर दिया गया है। लॉक डाउन 5.0 के अनलॉक-1 पर साप्ताहिक बंदी की घोषणा पूर्वत ही कर दी गई है। अब साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिले में अनलॉक के बाद दुकानें व वाणिजियक अधिष्ठानों को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है।
सोमवार को साप्ताहिक बंदी हेतु निर्धारित क्षेत्र हैं :-
सेक्टर 1, 3, 15, 16, 57, 68, 80, 90 , बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास, व हरौला।
मंगलवार को बंद होने वाली साप्ताहिक की दुकानें हैं :-
सेक्टर 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 37, 41, 50, 62, 63, 69, 81, 89, बिशनपुरा, आगाहपुर, फेस-2 होजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर व गौतमबुद्ध नगर एवं नगरीय सीमा क्षेत्र में क्षेत्र अधिनियम में अधिसूचित है तथा इसमें अंकित नहीं है।
बुधवार को बंद होने वाली दुकानें :-
सेक्टर 5, 7, 27, 28, 29, 59,, 67, 83, 88, व 110, अट्टा व भंगेल मार्केट।
गुरुवार को बंद होनेवाली दुकानें:-
सेक्टर 6, 60, 66, 84 एवं मामूरा।
शुक्रवार को साप्ताहिकी बंदी:-
सेक्टर 8, 51, 53, 61, 65, 85, गिझौड व होशियार पुर।
शनिवार को साप्ताहिकी बंदी :-
छिजारसी।