नोएडा के साइकलिस्ट ग्रुप ने मनाया विश्व साइकिल की दिवस

नोएडा। विभिन्न सेक्टरों के साईकिल चालकों ने डेयर तो गियर फिटनेस के सहयोग से आज विश्व साइकिल दिवस मनाया ।साइकिल चालकों ने सेक्टर 50 मार्केट में एकत्र होकर सेक्टर-100,104,93 आदि सेक्टर से होते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के एडवर्ट बिल्डिंग तक आना-जाना किया।



साइकिलिस्ट नोफ़ा अध्यक्ष राजीवा सिंह ने बताया कि वह हर रोज 30 से 45 मिनट तक साइकिल चलाते थे, मगर जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है और नोएडा में लॉकडाउन लगा है तब से वह घर में बंद थे। घर में ही व्यायाम कर लेते थे।लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी दिनचर्या को पुनः शुरू कर दिया है।


साइकलिस्ट आरडब्ल्यए सेक्टर-34 महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में साइकिल चलाना बहुत ही आवश्यक है साइकिल चलाने से व्यायाम के साथ-साथ इम्यून सिस्टम ठीक तरीके से काम करता है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाने से इम्यून सेल्स एक्टिव हो जाते हैं और बीमार होने का खतरा कम हो जाता है. वैश्विक महामारी कोविड19 से केवल इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखकर ही बचाव किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि साइकिलिंग में 12 लोग शामिल हुएऔर तकरीबन 30 किमी का सफर तय किया। इस दौरान राजीवा सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा,तरुण,मदन त्रिवेदी,भावेश,अद्वित्य, कौशिक, सोनल,सत्येंद्र सिंघल, प्रतीक, अतुल,आशीष,समीर गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।