नोएडा। नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की रफ्तार तेज है। उत्तर प्रदेश में नोएडा कोरोना का अब बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। पिछले 4 दिनों से संक्रमित मरीज़ो की आंकड़ा 100 से उपर जा रहा है।
आज नोएडा गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में कोरोना के 127 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमित आंकड़ा 2000 पार कर गया है। जिले में अब तक 2073 संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है। आज 97 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अबतक कोरोना जंग से 1336 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कुल 915 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि 21 मरीजों की मौत हो गई है। आज एक कोरोना मरीज़ की मौत की खबर आई है।