नोएडा। नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। प्रतिदिन के बढ़ते आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि अनलॉक में स्थित खतरनाक होता जा रहा है। भले ही कोरोना को दरकिनार कर लोग जीवन को गति देने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, पर थोड़ी से असावधानी बड़ा ख़तरा बन सकता है। अतः घर से निकलें तो 2 गज की दूरी हमेशा रखें। सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन जरूर रखें।
आज नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर में 53 कोरोना के नए संक्रमित केस मिले हैं, जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2224 तक जा पहुंचा है। आज 211 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हैं। इस प्रकार अबतक कुल 1430 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। इसे रिकवरी रेट ठीक कहा जा रहा है। जिले में 756 एक्टिव केस बने हुए हैं। 22 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।