नोएडा। नोएडा में कोरोना कहर के बीच नोएडा को बरसाने वाले नोएडा विकास प्राधिकरण में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण के एक ओएसडी सहित 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि प्राधिकरण द्वारा स्थिति स्पष्ट न होने से संसय भी बनी हुई है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी और तीन अन्य कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नोएडा प्राधिकरण में दहशत फैल गया है। इनसे सभी संपर्कियत का ट्रेेेस किया गया है। चारों पॉजिटिव लोगों का कोविड हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण में कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल है। ग्रुप हाऊसिंग, भवन और एकाउंट विभाग को सील कर दिया गया है। प्राधिकरण में पिछले 3 दिनों से सेंनेटाइज किया जा रहा है। 15 अधिकारियों की जांच सेंपल भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उन अधिकारियों और कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव है या नहीं। वैसे, 50 अधिकारी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग भी की गई है।
नोएडा प्राधिकरण में वाणिज्य विभाग का सहायक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया, उसके उपरांत ओएसडी सहित तीन लोगों को जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जिन्हें कोरोना की पुष्टि होने की खबर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राधिकरण में संक्रमण क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची। उधर, प्राधिकरण के आधा दर्जन कर्मचारी बीमार चल रहे हैं। वे सभी सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं।
बुधवार को जैसे ही एक कर्मचारी की कोरोना पुष्टि हुई, इस खबर से अधिकारियों और कर्मचारियों में भय कायम हो गया है। इससे नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय सेक्टर 5, 19, 20, 37, 39 के दफ्तर में खौफ़ का माहौल बन गया है। प्राधिकरण के बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी आने से कतरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार से प्राधिकरण के अन्य विभाग को खोला जा सकता है।