प्राईवेट हॉस्पिटल द्वारा संक्रमित डॉ. की मौत पर 14 लाख की बिल डिमांड पर नेफोमा ने जताया ऐतराज

नोएडा। प्राइेवट अस्पतालों की मनमानी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है।, एक संक्रमित डॉक्टर की मौत के बाद बॉडी देने के के एवज में लगभग 14 लाख रुपए माँगने का मामला संज्ञान में आया है, ये सरासर ग़लत है।



निजी हॉस्पिटल की मनमानी हो रही है जिसकी भारी फ़ीस ली जा रही है। सरकार को इस विषय में कड़ाई बरतनी चाहिए ताकि जो भी प्राइस लिस्ट सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है उसके विपरीत निजी अस्पताल मनमाने पैसे ना वसूले।


ज़िला प्रशासन की तरफ़ से ऐसे सभी हॉस्पिटल का नियमित ऑडिट होना चाहिए जो इस महामारी में भी पैसी कमाने से नहीं चूक रहा है। प्रशासन को ऐसे हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ कठोर दण्ड सुनिचित करनी चाहिए। यह बात रश्मि पाण्डेय महासचिव नेफोमा ने कही है।