सपा काल की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचायेंगे सपाई

नोएडा। आज समाजवादी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 53 स्थित कंचनजंघा मार्केट में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भरत प्रधान ने की एवं संचालन सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने की।



बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेशानुसार सपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव व सेक्टर में जाकर समाजवादी पार्टी का आवाहन नाम से पम्पलेटों का वितरण करेंगे। सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता अलग अलग टीमों के साथ गांव व सेक्टर में जाकर सपा शासन काल की उपलब्धियों को जनता तक पहुचायेंगे साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बताएंगे।


इस दौरान जनता को होने वाली समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराया जाएगा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिनग का पूर्ण पालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि बैठक में बिजली के बिल माफ करने, पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि , स्कूलों की फीस में रियायत देने , सरकार से कोरोना संकट काल में बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग सहित तमाम मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।


इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान, देवेंद्र अवाना, मनोज चौहान, भीष्म यादव, महेंद्र यादव, मुकेश प्रधान, विनोद यादव,डॉ आश्रय गुप्ता,प्यारेलाल यादव, हीरालाल यादव, विकास यादव, पिंटू यादव , कुंवर बिलाल बरनी, तनवीर हुसैन, रामबीर यादव, दीपक चावला, गौरव चाचरा, नरेंद्र शर्मा, वीरपाल प्रधान, सतपाल यादव, अजय यादव, मोनू खारी, अजब यादव, अर्जुन प्रजापति, बबलू चौहान, अशोक यादव, उदयवीर यादव, सतीश यादव मौजूद रहे।