युवा जाट समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


गाजियाबाद।  युवा जाट समाज के नेतृत्व में जाट समाज के लोगो ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे ये बताया गया कि हाल ही मे ग्राम बसौली मे हुई घटना मे मारे गए दो नाबालिक युवा जिनकी उम्र 15-16 साल थी जिसमें जाट समाज से निशांत व कश्यप समाज से शेखर था सूत्रों के अनुसार जिनका झगड़ा मामूली कहा सुनी घटना से पहले दिन हुआ इस मामूली कहा सुनी मामूली झगडे को लेकर 3 हत्याओं मे बदल गया परन्तु दुःख इस बात का है की आपसी झगडे को कुछ स्थानीय नेताओं ने इसको जाति रंग दे दिया ।


इसी घटना को लेकर भाजपा के नेता राजकुमार कश्यप द्वारा आतंकवादी हमला बताकर जाट समाज के ख़िलाफ़ एक नई मुहीम शुरू कर दी है ! जिसकी विडिओ वायरल किया जा रहा है जिससे आपसी भाईचारा ख़राब करने की कोशिस की जा रही है।


जिला युवा जाट महासभा,ने गाजियाबाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मांग की है की इस आपसी झगडे को आतंकवादी हमला बताने वाले bjp के नेता राजकुमार कश्यप के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और मुकदमा दर्ज किया जाए.. इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन , महासचिव अरविन्द बालियान , नवीन चौधरी , भूपेंद्र बॉबी , डॉ अजय चौधरी , विनीत चौधरी , अशोक तेवतिया , रोकी चौधरी , प्रिंस चौधरी , गौरव व गगन मौजूद रहे ।