युवा कल्याण सेवा समिति नौगांव में हुआ पौधारोपण

रिपोर्ट : राजनारायण सिंह चौहान


युवा कल्याण सेवा समिति नौगांव के सदस्यों द्वारा किया गया पौधारोपण का आयोजन



मैनपुरी /कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौगांव में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा कल्याण सेवा समिति द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें हर वर्ग के लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा सभी ने किया वृक्षारोपण।


  वृक्षारोपण करते हुए वीरेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा आज इस मशीनी युग में आदमी ने अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ावा देने के साथ ही उन कारकों को भी जन्म दिया है जो हमारे आसपास के पर्यावरण में जहर घोलकर मानव जाति के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। छोटे शहरों के भी प्रदूषण स्तर का खतरनाक स्तर पर पहुंच जाना चिताजनक हैं। आपाधापी के इस दौर में लोग अपने निजी कार्यो में इतने व्यस्त है कि उन्हें पर्यारण तो दूर की बात है परिवार तक को संभालने का समय नहीं है। जिसके चलते पर्यावरण को लगातार नुकसान होता जा रहा है। लेकिन जिले के कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। इन लोगों की दिनचर्या पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों से शुरू होती है और इनसे जो बन पड़ती है वे प्रदूषण से लोगों को बचाने के लिए प्रयास करते हैं।


वीरेंद्र भदोरिया के अनुसार पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए पौधारोपण से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं। इसी राह पर चलते हुए वे हर वर्ष पौधारोपण करवाते है । अपने जन्मदिन पर वो गिफ्ट लेने की जगह लोगों से पौधा लगाने की अपील करते है । अपने मित्रों के जन्मदिन पर भी वो उन्हें पौधा भेंट करते है । समय समय पर वो पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी करते है । आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने पौधा रोपित किया और लोगों से भी पौधा रोपित करने की अपील की जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य आर्येंद्र चौहान (राजन)धीरेंद्र चौहान,नितिन भदोरिया,रिंकल भदोरिया ,शिवम चौहान ,बॉबी चौहान ,सोहन दुबे ,अन्नू चौहान ,अनुराग चौहान ,आकाश चौहान ,कमल चौहान ,शशी कठेरिया ,रामवीर कठेरिया सुनील कठेरिया आदि बहुत सी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे ।