नोएडा के सभी संपत्तियों को फ्री होल्ड करेंगे विनोद शर्मा


नोएडा। नोएडा शहर का सर्वांगीण विकास आज शासन-प्रशासन की तानाशाही के कारण अधर में लटक गया है जिसका समुचित लाभ यहां के आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। हम अपने पार्टी के माध्यम से और प्रेस के माध्यम से नोएडा शहर वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि वह मुझे मौका देकर संसद में भेजते हैं तो मैं नोएडा शहर वासियों के लंबित मांग उनके सभी प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड कराने का काम करूंगा।



नोएडा शहर में पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है। पानी है तो जीवन है। हम नोएडा शहर के हर चौराहे पर पीने के स्वच्छ जल का प्रबंध करेंगे।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण में सबसे बड़ी विचित्र बात यह है कि यहां का विकास उसके हाथों में है, लेकिन प्राधिकरण की योजनाओं व बोर्ड बैठक में शहर के जनप्रतिनिधियों व अन्य विशिष्ट जनों को कोई जगह नहीं है। मैं इस मुद्दे को हल कराऊंगा ताकि शहर का एक सुनियोजित विकास क्रमबद्ध तरीक़े से होता रहे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।



नोएडा को दिल्ली का विंडो शो कहा जाता है। यहां महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। शहर में राहजनी व लूट की घटनाएं आम बात हो गई है। यह शासन- प्रशासन की विफलता तो है ही, साथ ही साथ यहां के जनप्रतिनिधियों की नाकामी भी है, क्योंकि इस पर कुछ नहीं करते, कुछ नहीं बोलते और पैसे बनाने के लिए जनता को झूठे वायदों से भ्रमित करते हैं।
पूरे जनपद व संसदीय क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे है। आज यहां की महिलाएं भय के माहौल में जीती हैं। हम जनपद वासियों को आश्वस्त कराना चाहते हैं कि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो जनपद गौतम बुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाएगा।
पूरे जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों के फीसों को छद्म रूप से बेतहाशा वृद्धि कर अभिभावकों की जेबें काट ली जाती है तथा यहां के सांसद व विधायक तमाशा देखते हैं और जनता के साथ खड़े होने की जगह माफिया स्कूलों के साथ खड़े रहते हैं। इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है शिक्षा के साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ व्यवस्था और सरकारी अस्पतालों का घोर अभाव है, जिसके कारण आम गरीब एवं मध्यम परिवार झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाकर लूट जाते हैं। हम पूरे जनपद में एम्स की भांति चार बड़े अस्पताल बनाने का काम करेंगे। यहां सड़क, बिजली की हालत बेहद खराब है। प्राधिकरण व विद्युत विभाग के जिम्मे या व्यवस्था रिश्वतखोरी का मकड़जाल बना हुआ है। यहां की सड़कें एक साल में खराब हो जाती है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब है। जाम लगती है।और आज सत्ता पक्ष विकास के नारे व राष्ट्रवाद के नारे लगा रही है। यह देश के लिए नासूर बन गए हैं।
देश में रोजगार का आभाव है। नौजवान बेरोजगार हैं। किसानों की हालत जर्जर है। गौतम बुद्ध नगर में प्राधिकरण के क्षेत्रों में किसानों की जमीन को जबरन ले ली जाती है और मुआवजा देने में भी भ्रष्टाचार की जाती है। किसानों को उचित मुआवजा भी नहीं मिल पाता। किसानों के बच्चों व आम गरीबों के बच्चों को स्कूल में दाखिला कराना असंभव बन गया है। वहीं सत्ता पक्ष के हर योजनाएं जालसाजी पर आधारित है जिससे जनता को लाभ की जगह हानियां पहुंच रही है।
केंद्र सरकार की पूंजीवाद नीतियां गरीब को और गरीब बना रही है। सरकारी योजनाएं आज देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है। सत्ता पक्ष के लोग पूंजीवाद के सहारे नोएडा शहर को बर्बाद कर रहे हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण में जितने भी संविदा कर्मचारी हैं, उनको हम नियमित कराएंगे। सरकार द्वारा बनाए गए शस्त्र लाइसेंस की फीस को हम वापसी कराएंगे, जो 10 गुना बढ़ा दी गई है। बिजली के दरों में लगातार वृद्धि पर अंकुश लगाएंगे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान व उनके हितों का ख्याल रखेंगे। युवाओं के रोजगार के लिए काम करेंगे। हम जातिवादी राजनीति के घोर विरोधी हैं। हम नशा मुक्ति और छोटे-छोटे मामलों में त्वरित न्याय व्यवस्था बहाल कराने पर काम करेंगे।
हम प्रेस के माध्यम से जनपद वासियों से अपील करना चाहते हैं कि वह मुझे भारी से भारी बहुमत से जीत दिलाकर कर संसद भेजें और यहां के सुनिश्चित विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे चुनाव चिन्ह टेलीविजन पर मुहर लगाकर भारी भारी मतों से विजयी दिलाएं।