नोएडा। जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर प्रयास कर रही है और जनपद वासियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए तात्कालिक उपाय भी किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जनपद का प्रभार संभालने के बाद लगातार कई बड़े काम कर रहे हैं। साथ ही वे जिस स्फूर्ति और तेजी के साथ काम निपटा रहे हैं, उससे जनपद वासियों कोरोना को हराने में बहुत मदद मिल गई है।जिलाधिकारी ने आम जनता से डिस्टेंसिंग पालन करने का अनुरोध भी कर चुके हैं और आवश्यक सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराने की बात भी कह चुके हैं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के फैलाव से बचाव, नियंत्रण, सावधानियां एवं जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है जिसमें सभी कार्य में मुख्य पावर व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सौंपा गया है और उन्हें नोडल अधिकारी भी बनाया गया है।