रामायण के किरदार रहे सुषेन वैद्य के रूप में स्व. रमेश चौरसिया का पात्र भूमिका था बेमिशाल

नोएडा। आज रामानंद सागर कृत रामायण के एपिसोड में लक्ष्मण की मूर्छा दूर करने में वैद्य सुषेण की भूमिका निभाने वाले स्व. रमेश चौरसिया भले ही इस दुनियां में जीवित नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा इस पात्र की भूमिका ने स्पष्ट कर दिया था कि वे ही इस पात्र के सर्वथा उपयोगी थे। 


 

आज लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान द्वारा लाई गई उनके लिए संजीवनी बूटी को पीस कर उसे एक जीवनदायिनी दवा का रूप देने वाले सुषेण वैद्य ने अपनी छोटी सी भूमिका से ही दर्शकों का दिल जीत लिया। इस किरदार को निभाने वाले स्व रमेश चौरषिया मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले थे। यहां वो पान की दुकान चलाया करते थे।



रमेश चौरसिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रामायण में रावण का रोल निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी से उनकी अच्छी मित्रता थी। उन्हीं की वजह से रमेश को सुषेण वैद्य का रोल निभाने का मौका मिला था। रमेश लंबी दाढ़ी और बाल रखा करते थे। उनकी कद काठी वैद्यराज की तरह ही लगती थी इसलिए रामानंद सागर ने उन्हें ये रोल करने का मौका दिया था।

धन्य हुए हैं चौरसिया समाज के ऐसे प्रतिभावान जिन्होंने चौरसिया समाज ही नहीं , देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज उनके इस कृति पर शत - शत नमन।